खोजें

रविवार, 9 मई 2021

बोलो जी जनतंत्र कहाँ है?



संविधान में सम-विधान है, 

किस-किस को संविधि का ज्ञान है? 

भोली जनता दर-दर लुटती,

हाय! दस्यू को दस्युता शान है । 


संविधि-ज्ञाता न्यायशील हों, 

वह विक्रम-सा तंत्र कहाँ है? 

बोलो जी जनतंत्र कहाँ है? 

राम-राज्य का मंत्र कहाँ है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...