खोजें

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

रिश्ते



हमारा प्रेम उस मोड़ पर आ पहुंचा है जहाँ,
 अक्सर रिश्ते टूट जाया करते हैं। 
दर असल जब प्रेम अपनी चरम सीमा को
 छू रहा होता है तब अक्सर रिश्ते टूट जाते हैं। 

यह वही मुकाम है जहाँ लोग कहते हैं,
 इनके प्यार को किसी की नजर लग गयी। 

यहाँ बहुत ही सावधानी बरतनी होती है।
                     अवध कुमार..✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...