खोजें

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

लाजवाब हो गया



        लाजवाब हो गया 


दो शबाबों का मुरक्कब, शराब हो गया ।

तेरी खुशबू से मैं भी, गुलाब  हो  गया ।।


इश्क़ तो पहले भी था,    हसीन  था ।

अब बे-हिसाब, अब ला-जवाब हो गया ।। 

                     अवध कुमार…..✍️


मुरक्कब (उर्दू ) = मिश्रण(हिन्दी), Mixture(English).

2 टिप्‍पणियां:

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...