खोजें

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

बे-इंतहा प्यार



    बे-इंतहा प्यार 

आ तुझे बे-इंतहा प्यार दूं,
तुझे, तेरे सपनो का संसार दूं। 


भटकते शख्स को इक वफा़ का मकां दे दे, 
बता तेरे कदमों मे सिर भी उतार दूं? 

                       अवध कुमार...... ।

4 टिप्‍पणियां:

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...