खोजें

रविवार, 21 मार्च 2021

खुशी, शांति और आत्म-सुख




भीड़ में लोगों से मुलाकात होती है ।
 एकांत में स्वयं से ।

लोगों से मिलकर खुशी मिलती है।
 स्वयं से मिलकर शांति ।

और

आध्यात्मिक से मिलकर
सुख मिलता है, आत्म-सुख ।
अर्थात् परम्-सुख मिलता है ।

                 AvadhKumar.....✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...