अभी चकोर के, चाँद से, जज़्बात बाकी हैं,
अभी धरती का तरसना बाकी है,
अभी आकाश की बरसात बाकी है।
फुर्सत में मिलो, तो बताएं, तुम्हें माना है क्या?
अभी हमारी बात अधूरी है,अभी हमारी बात बाकी है।।
:+:अवध कुमार✍️:+:
प्रेम की अनुभूति होते ही, प्राणी आत्मानंदित हो उठता है, शरीर का रोम रोम पुलकित हो उठता है। आत्मा को एक दिव्य सुख अनुभूति होती है। आत्मपूर्णता की अनुभूति होती है । जब प्राणी स्वयं में पूर्ण हो जाता है, या पूर्णता की ओर बढ़ रहा होता है, तब दिव्य सुख की अनुभूति स्वाभाविक है। यही कारण है कि प्रेम की अनुभूति होने पर वाणी मे मधुरता आ जाती है, क्रोध कम होने लगता है, आसपास का वातावरण तक बसंती, आनंददायी, सुखदायी लगने लगता है । प्रेम माँ की ममता की तरह ही एक ईश्वरीय आशीर्वाद है, एक आत्मीय अनुभूति है।
'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो, 'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं, 'पर जो क...
बहुत खूब भाई
जवाब देंहटाएंआभारभाई 🙏🙏
हटाएंCopied
जवाब देंहटाएंमुझे व्हाटसप कर दियो भाई
हटाएं