खोजें

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

आपके इश्क़ मे




आपके इश्क़ मे कोई फ़क़ीर हो जाए तो,
 सम्भाल कर रख लेना। 

क्यूंकि,

न तो कोई दिल, हर किसी के लिए, जोगी  होता है,
और न ही,
 किसी के लिए , हर कोई दिल, जोगी होता है। 
          अवध कुमार.... ✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...