खोजें

बुधवार, 13 जनवरी 2021

हम हों तुम हों














लोहड़ी, होली, रखड़ी, दिवाली, 
 सब   खुशियां    भरे   त्योहार    हों ।
 
हम हों-तुम हों, हमारा-तुम्हारा प्यार हो,
  पास के पड़ोसी हों, साथ में परिवार हो ।।
             अवध कुमार.....✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुझको मुझमे ही रहने दो

'मेरा दर्द' मुझे ही सहने दो,  'मुझको' मुझमे ही रहने दो । मैं क्या करता हूँ? पता नहीं,   'पर जो क...